Sachin Tendulkar speaks on Steve Smith's Batting Technique & runs | वनइंडिया हिंदी

2019-11-20 230

Sachin Tendulkar spoke on Steve Smith batting technique. Sachin Tendulkar lauded Steve Smith for his exemplary batting, saying the former Australia skipper's "organised mindset" and "complicated technique" set him apart among his contemporaries. Currently, Steve Smith is world's number one test batsman.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट फैंस को हमेशा सुनना पसंद करते हैं. तेंदुलकर जब भी किसी खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं. तो इससे उस खिलाड़ी का कद भी काफी उंचा हो जाता है. इसके पीछे की वजह ये है कि सचिन तेंदुलकर को हीरे की परख है. वो जानते हैं कि कौन खिलाड़ी कितना आगे जाएगा? उनकी क्या कमजोरी है? खैर, मुद्दे की बात ये है कि स्टीव स्मिथ को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि स्मिथ की तकनीक की आलोचना करना फ़ालतू है. वो जैसे खेलते हैं, वो उनकी स्ट्रेंथ हैं.

#SachinTendulkar #SteveSmith #Australia